This channel is especially for revision of medicines and also include health topics, but all information about health, diseases and medicines are for general information and educational purposes. It does not advise any treatment. However, you can easily study the benefits of medicines to understand better and use it easy.

#devpaltips
#allouttips

Instagram devpaltips: https://www.instagram.com/invites/contact/?i=wzln3jzinj78&utm_content=5gk8exf

My Others Videos : https://youtube.com/playlist?list=PLXpHqp8ZSEIti_bfby4h2L55TUiSs7RKO

हाय एवरीवन वेलकम करते हैं आप सभी को हमारे चैनल दी टिप्स में और आज की हमारी वीडियो नैरो बन प्लस टेबलेट के बारे में होगी। आज हम जानेंगे इसके बेनिफिट्स क्या है? कैसे इसका इस्तेमाल करना है और साइड इफेक्ट्स के बारे में डिस्कस करेंगे। तो व्यूअ्स आज की हमारी वीडियो बहुत ही इंटरेस्ट होने वाली है और बने रह वीडियो के एंड तक। तो सबसे पहले बात करते हैं इसके इंग्रेडिएंट्स के बारे में। में थयामिन यानी बी12 शामिल है। रिबोफ्लोमिन शामिल है। पेरडॉक्सिन हाइड्रोक्लोराइड शामिल है। सेनिकोबालामिन ट्रटरेट एंड जिलेटिन इकोल टू सनिककोबालमिन आईपी शामिल है। नितनामाइट शामिल है। कैल्शियम पैंथोनेट आईपी शामिल है और इसके अलावा एक्सपेंड शामिल है। तो गाइस इसके थे ये इग्रेडिएंट्स जो कि बहुत ही यूज़फुल है आपकी सेहतमंद जिंदगी के लिए। व्यूअर्स डिटेल में जाने से पहले अगर अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया तो वह कर लें और साथ में लगे बेल आइकॉन को भी प्रेस कर दें ताकि मेडिसिन से रिलेटेड आने वाली हर न्यू अपडेट्स का नोटिफिकेशन आपको मिलता रहे। तो आप आए जानते हैं इसके बेनिफिट्स क्या हैं और किन-किन कंडीशंस में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। व्यूवर्स इस टैबलेट में विटामिन बी कॉम्प्लेक्स हैं। आठ विटामिन शामिल हैं जो ज्यादा से ज्यादा मेटाबॉलिज्म में अहम किरदार अदा करते हैं और इस टेबलेट के इस्तेमाल से यानी यह नैरोबिन टैबलेट खून की कमी के इमकानात को कम करती है और अच्छी सेहत को बरकरार रखने में बहुत ही हेल्पफुल है और इसके अलावा आपकी जल्द के लिए बहुत ही यूज़फुल है। इसके इस्तेमाल से बुढ़ापे के असरात जो उम्र से पहले दिखाई देते हैं उनको कम करने में अहम किरदार अदा करती है। तो इसके इस्तेमाल से बुढ़ापे के असरात बहुत कम नजर आएंगे और आपकी जल्द जवान नजर आएगी और यह टेबलेट आपकी फिटनेस को बरकरार रखने और बॉडी मसल्स को स्ट्रांग रखने में अहम किरदार अदा करती है और इसके अलावा यह टेबलेट बाज फीमेल्स में अक्सर उनकी चेस्ट लूज हो जाती है। उनको टाइट करने में बहुत ही यूज़फुल है क्योंकि यह टेबलेट उनके पठों को ताकत देती है और पटों को मजबूत बनाती है और इसका इस्तेमाल जिस्म को ताकतवर बनाने में यूज़फुल है और यह थकावट को कम करने में हेल्प करती है और इसका इस्तेमाल आंखों की नजर को कमजोर होने से बचाती है और बालों को गिरने से रोकती है और बालों को मजबूत बनाती है और नाखनों को भी सेहतमंद रखती है और इसका इस्तेमाल प्रेगनेंसी में करना बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि अक्सर प्रेग्नेंट फीमेल्स को प्रेगनेंसी में आयरन की कमी हो जाती आती है तो उनके लिए बहुत ही अच्छी टेबलेट है और इसका इस्तेमाल नॉर्मल फंक्शनंस ऑफ मसल्स, नर्वस, ब्लड सेल्स एंड बॉडी सिस्टम को मेंटेन रखने के लिए बहुत ही जरूरी है। व्यूवर्स ओवरऑल बात करें इस टैबलेट की तो यह बॉडी में होने वाली हर कमजोरी को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। चाहे वह कमजोरी बीमारी के बाद की हो या आम कमजोरी हो ना किस खुराक की वजह से। तो उनको मेंटेन रखने के लिए बहुत ही अच्छी टेबलेट है। और नेक्स्ट बात करते हैं कैसे इस टेबलेट का इस्तेमाल करना है। व्यूवर्स एक टेबलेट रोजाना खाना खाने के बाद इस्तेमाल करें। लेकिन इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट लाजमी करें। तो गाइस ये थे इसके हाउ टू यूजेज और नेक्स्ट बात करते हैं साइड इफेक्ट्स की। यानी इस टैबलेट को इस्तेमाल करने से क्या-क्या साइड इफेक्ट्स पैदा हो सकते हैं? जुबान का खुश होना हो सकता है, डायरिया का होना हो सकता है, वेंटिंग का होना हो सकता है, मैदे में जलन का होना हो सकता है और इसके अलावा सर में दर्द और सर का भारीपन फील हो सकता है। तो व्यूवर्स ये थे इसके साइड इफेक्ट्स और इसी के साथ हमारी इनफेटिव वीडियो का एंड होता है। व्यूवर्स अगर हमारी इनफेटिव वीडियो अच्छी लगी तो लाइक करें, शेयर करें, सब्सक्राइब करें और बेल के बटन को प्रेस करना ना भूलें।