Instagram : https://instagram.com/trustified.in?igshid=YmMyMTA2M2Y=
Website : https://www.trustified.in
Our shop website : https://shop.trustified.in/
iOS App : https://apps.apple.com/in/app/trustified/id6473800943
Android App : https://shorturl.at/rEP39
Whatsapp : https://whatsapp.com/channel/0029Vb5QClLD8SDsXKiwaX0x
Choose safe. Be safe
वीडियो में आप लोगों को लैब टेस्ट रिपोर्ट का रिजल्ट बताऊंगा वन ऑफ द मोस्ट अफोर्डेबल मल्टीविटामिन सप्लीमेंट का जिसका कि नाम है जन औषधि मल्टीविटामिन एंड मल्टीमिनरल कैप्सूल्स। इस प्रोडक्ट के प्राइस की अगर बात करूं तो यह आपको जाता है ₹33 का जिसमें टोटल नंबर ऑफ़ कैप्सूल्स आते हैं 10। तो उस हिसाब से आपको एक दिन की सर्विंग या फिर एक कैप्सूल सिर्फ ₹3.3 की जाती है जिसमें कंपनी आपको यह सारे विटामिनस और मिनरल्स ऑफर करती हैं। जन औषधि बेसिकली एक ऐसा इनिशिएटिव है जहां पे आपको जेनेरिक मेडिसिंस और जेनेरिक हेल्थ प्रोडक्ट्स जो है मार्केट से काफी अफोर्डेबल रेट में प्रोवाइड कराए जाते हैं। बात करें इस प्रोडक्ट की तो इस प्रोडक्ट की ऑर्डर रिकॉर्डिंग और अनबॉक्सिंग वीडियो आप लोगों को मैं नहीं दिखा सकता क्योंकि यह प्रोडक्ट हम लोगों ने डायरेक्टली जन औषधि के ऑफिशियल स्टोर से खरीदा है। प्रूफ के लिए आप लोगों को इनवॉइस डाटा दिखा दे रहा हूं। जहां बैच नंबर भी आप लोगों को दिख रहा होगा। तो ट्रस्टिफाइड हमेशा से ऑनेस्टली और एथिकली अपने 100% ब्लाइंड टेस्टिंग प्रोसेस को ही फॉलो करता है। आगे बढ़ते हैं और अब क्विकली कवर कर लेते हैं इस प्रोडक्ट की लैब टेस्ट रिपोर्ट के बारे में। लैब टेस्ट रिपोर्ट करने से पहले मैं आप लोगों को पूरी की पूरी लैब टेस्ट रिपोर्ट दिखा देना चाहता हूं। तो लैब टेस्ट रिपोर्ट के रिजल्ट आप लोगों को स्क्रॉल होते हुए दिख रहे होंगे। हमारी लैब टेस्ट रिपोर्ट जो है वो पर 100 ग्राम के बेसिस पे आई है। कंपनी जो है सर्विंग साइज लिखती है वन कैप्सूल पर इन्होंने अपने वन कैप्सूल का वेट नहीं मेंशन किया है। अब क्योंकि हमें वन कैप्सूल के बेसिस पे ही वेट चाहिए इसलिए हमने लैबोरेटरी में इसका एवरेज वेट भी कैलकुलेट कर लिया और हमारे लैबोरेटरी के अनुसार इनके एक कैप्सूल का वेट आया है 0.9815 ग्राम। ठीक है? तो अब हमें क्योंकि पर कैप्सूल का वेट पता चल गया है। तो अब हम अपनी लेवल वन टेस्टिंग यानी कि विटामिनस के एक्यूरेसी के रिजल्ट को कवर करते हैं। तो आप लोगों को मेरे स्क्रीन पे एक शीट दिखाई दे रही होगी जिसमें कंपनी एक कैप्सूल में कितने विटामिंस क्लेम करती है वो आपको लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहा होगा। हमारे लैब टेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग आपको एक कैप्सूल में वो विटामिंस एक्चुअल में कितने मिलेंगे वो आप लोगों को राइट साइड में दिख रहा होगा। तो हमारी लैब टेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इनके सारे विटामिनस एक्यूरेट पाए गए हैं। बल्कि मैं ये कहूंगा कि विटामिंस क्लेम से थोड़े ज्यादा ही पाए गए हैं। व्हिच इज अ गुड थिंग। लेवल टू में हमने जो है मिनरल्स एक्यूरेसी की टेस्टिंग कराई। तो मिनरल्स कंपनी जितना क्लेम करती है इसके एक कैप्सूल में वो आपको लेफ्ट साइड में दिख रहा होगा। हमारी लैपटेस रिपोर्ट के अकॉर्डिंग वो मिनरल्स आपको एक्चुअल में पर कैप्सूल कितनी क्वांटिटी में मिलेंगे वो आपको राइट साइड में दिख रहा होगा। मिनरल्स में हां डिफरेंसेस पाए गए हैं जो कि हमने रेड कलर से हाईलाइट कर दिया है। लेवल थ्री टेस्टिंग में हमने हैवी मेटल की टेस्टिंग कराई। तो हैवी मेटल में मरकरी तो डिटेक्ट नहीं हुआ है क्योंकि वो बिलो एलोक्यू पाया गया है। पर लेड, आर्सेनिक और कैडमियम ये तीनों डिटेक्ट हुए हैं। लेड, आर्सेनिक और कैडमियम में से लेड और जो कैडमियम है वो सेफ लिमिट के अंदर पाया गया है। पर जो आर्सेनिक है वो सेफ लिमिट से ज्यादा पाया गया है। एफएसएसएआई के अकॉर्डिंग जो आर्सेनिक की सेफ लिमिट है वो होती है 1 mg पर केg पर वो हमारे लैपस रिपोर्ट के अकॉर्डिंग पाया गया है। 1.26 mg पर केg जो कि सेफ लिमिट से ज्यादा हुआ। तो ये प्रोडक्ट हमारी लेवल थ्री टेस्टिंग यानी कि हैवी मेटल की टेस्टिंग में फेल होता है। इसलिए ये प्रोडक्ट हमारे फेल कैटेगरी में जाएगा। रिपोर्ट समरी आप लोग हमारी