Video Published on – 31.05.2020

Benefits Of Vitamin C Serum:-

विटामिन सी सीरम को स्किन व्हाइटनिंग एजेंट के तौर पर माना जाता है और यह स्किन के टोन को लाइट कर रंग साफ करता है। इस सीरम को हम घर पर भी आसानी से बना सकते हैं । ये वीडियो [How to make vitamin C Serum at Home] इसी टापिक पर है।
इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो त्वचा को धूल— प्रदूषण से बचाते हैं और स्किन के अंदर कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ाते हैं। इसके कारण त्वचा पर किसी भी हानिकारक तत्व का प्रभाव नहीं पड़ता। इसके साथ चेहरे के दाग- धब्बों को हटाने के लिए भी विटामिन सी सीरम बहुत लाभदायक (Vitamin C Benefits for Skin) होता है। एक्सपर्ट का मानना है कि विटामिन सी सीरम त्वचा की कई खतरनाक परेशानियों को भी कम करने में सहायक होता है। विटामिन सी सीरम की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल किसी भी उम्र की लड़कियां कर सकती हैं। यही नहीं, कई बार देखा जाता है कि मौसम या फिर अन्य कारणों से त्वचा ड्राई हो जाती है। ऐसे में यदि आप त्वचा पर डेली रुटीन में विटामिन सी सीरम का प्रयोग करेंगे तो कुछ ही दिनों में आप देखेंगे कि आपकी स्किन हाइड्रेट हो रही है। इसके अलावा यह स्‍किन की इलास्‍टिसिटी को बना कर चेहरे का निखार भी लौटाता है और खूबसूरती भी।
#howtomake #VitaminCserum