Get Naturally Anabolic Body With These Supplements #shortsfeed #shorts #vitamin #natural #omega #yt

नहीं लेना लेकिन रिजल्ट एस्टेरॉयड जैसा चाहिए। तो यह पांच विटामिंस आपकी बॉडी को नेचुरली एनाबॉलिक बना देंगे। सबसे पहला है विटामिन डी3 + K2। इससे आपके टेस्टोस्टरॉन जो है नेचुरली बढ़ते हैं। दूसरा है जेने जिसको हम जिंक प्लस मैग्नीशियम भी कहते हैं। इसे आपका डीप स्लीप और फास्ट रिकवरी के लिए लिया जाता है। तीसरा अश्वगंधा प्लस शलाजीत प्लस गोक्षुरा। नेचुरल एनाबॉलिक कॉम्बो है। पावर और स्टैमिना दोनों बढ़ाता है। नंबर चार है क्रिएटीन मोनोहाइड्रेट। हम सबका पसंदीदा लीगल मसल बूस्टर है। 5 ग्राम डेली लेना है। लेकिन पानी 3 लीटर 3.5 लीटर लेना ही लेना है। अगर आप चाहते हो कि आपकी बॉडी जल्दी बम हो। फिर है ओमेगा थ्री प्लस मल्टीविटामिन। ये हार्मोन बैलेंस और सेल रिपेयर के लिए होता है। ये सब नेचुरल स्टैक हैं। स्टेरॉइड के बिना भी मसल फाड़ देने वाले रिजल्ट ये देते हैं। सेव कर लीजिए इस वीडियो को और 3 महीने तक इस स्टैक को आप फॉलो करके देखिए। आपको इंशाल्लाह जरूर रिजल्ट मिलेगा।