यह सेरेम दो हफ्ते तक लगातार रात को सोने से पहले लगा लेना, आपकी स्किन हमेशा के लिए यंग हो जाएगी। आप भी बोलोगे कि मेरी स्किन में क्या गजब का ट्रांसफॉर्मेशन हुआ है। रिंकल्स, झाइयां, फाइन लाइन सब कुछ फेड हो जाएगा और चेहरे पे आएगा एक नेचुरल ग्लो। इसको बनाना बेहद आसान है। इस सीरम को बनाने के लिए सबसे पहले आपको जरूरत होगी दो टेबलस्पून एलोवेरा जेल की। एलोवेरा जेल एक नेचुरल तरीके से आपकी स्किन को मॉइस्चर करता है। आपकी स्किन पर ग्लो लाता है और स्किन इरिटेशन वगैरह भी यह खत्म करता है। मार्केट वाला एलोवेरा जेल ही आपको लेना है क्योंकि हम इस सीरम को स्टोर करने वाले हैं। फिर आपको इसमें ऐड करना है एक चम्मच कैस्टर ऑयल। कैस्टर ऑयल क्या करता है? एजिंग साइंस को खत्म करता है। स्किन को रिपेयर करता है और हाइड्रेट करता है। फिर आपको इसमें ऐड करना है दो विटामिन ई के कैप्सूल। यह आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करते हैं और दाग धब्बों को भी रिमूव करते हैं और चेहरे को बनाते हैं स्मूथ एंड सॉफ्ट। अच्छे तरीके से मिक्स कर लीजिए। एक डब्बी में स्टोर करके रख लीजिए। डेली रात को सोने से पहले आपको अपने पूरे फेस पे इसको अप्लाई करना है और सो जाइए। दो हफ्ते तक अगर आप रेगुलर इसका यूज कर लोगे तो आपको गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा। आपकी स्किन नेचुरल ग्लो करने लगेगी। कहां-कहां से मेरी वीडियो को वॉच कर रहे हो यह कमेंट में जरूर बताना। देखती हूं मेरे शहर का कौन कौन
BEAUTY